मेडपार में गायों की मौत की सूचना मिलते ही महापौर ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की


बिलासपुर. तखतपुर विधान सभा हिर्री थाना अंतर्गत ग्राम मेड़पार बाजार में 70 से अधिक गायों के मरने की सूचना मिलते ही महापौर  रामशरण यादव, सभापति  शेख नजीरुद्दीन मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांंव के पंच सरपंच और ग्रामीणों से घटना को लेकर विस्तार से जानकारी लेने के बाद कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ से दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। तखतपुर विधानसभा के हिर्री थाना अंतर्गत ग्राम मेडपार बजार में 47 से ज्यादा गायों की दम घुटने से मौत हो गई। गौठान को पुराने जर्जर भवन में पंचायत की ओर से अस्थाई रूप से बनाया गया है। वहीं बने एक कमरे में गंदगी के बीच गायों को बंद कर के रखा गया था। बदबू फैलने के बाद शनिवार सुबह ग्रामीणों को इसका पता चला। इसके बाद से हंगामा शुरू हो गया है। मामला तखतपुर ब्लॉक के मेड़पार गांव का है।जानकारी के मुताबिक, हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मेड़पार बाजार में पंचायत की ओर से आवारा पशुओं को रखने के लिए एक पुराने जर्जर भवन में अस्थाई गौठान बनाया गया है। यहां पर 100 से ज्यादा गायों को एक अंधेरे कमरे में बंद कर रखा गया था। जिसके कारण 70 से अधिक गायों की मौत हो गई। आसपास सड़न और बदबू फैलने से शनिवार को जब लोगों ने कमरे का दरवाजा खोला तो वहां गायों के शव पड़े हुए थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!