श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी

बिलासपुर. श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर कल 24 अगस्त को यादव समाज जिला बिलासपुर द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा दिन 12 बजे तिलकनगर स्थित स्व बी आर यादव स्मृति उद्यान से प्रारम्भ होगी। शोभायात्रा में जिलाभर के बड़े बुजुर्ग,युवा, महिलाएं भारी संख्या में शामिल होंगे। शोभायात्रा में झाकी,भजन मंडली, शौर्य प्रदर्शन, राउत नाच , बाजे गाजे के साथ पैदल और बाइक में यादव बन्धु शामिल होंगे, शोभायात्रा तिलकनगर से प्रारम्भ होकर देवकीनन्दन चौक,सदर बाजार,गोल बाजार होते हुए यादव भवन इमली पारा बिलासपुर पर समापन होगा। समापन समारोह में  प्रमुख वरिष्ठजनों  का सम्मान, विभिन्न प्रतियोगिता के साथ पूजा अर्चना के साथ समारोह का समापन होगा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को भव्य और सुचारुरूप से आयोजित करने हेतु युवा यादव समाज, महिला यादव समाज की एक समिति बनाई गई है।  यादव समाज के प्रमुख डा सोमनाथ यादव, रामशरण यादव,जसवंत यादव,अमित यादव,अनिल यादव, नीरज यादव,विजय यादव,शंकर यादव, रामचरण यादव,रामकुमार यादव,सतीश यादव आदि के मार्गदर्शन में  जोरशोर से जुटे हुए है। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!