एनएसयूआई द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया गया


बिलासपुर. एनएसयूआई  के जिला महासचिव अरुण नाथानी के नेतृत्व में सिरगिट्टी नगर निगम कार्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में  पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया और लोगो से आग्रह किया गया की हर एक परिवार अपने आसपास एक पौधा जरूर लगाये। इस कार्यक्रम को लॉकडाउन को ध्यान में रख कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बिल्हा विधान सभा के छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला  सिरगिट्टी थाना प्रभारी  रहे एव साथ ही सिरगिट्टी कांग्रेस कमेटी  से वार्ड क्रमांक 10,11,12 के पार्षद व पवन साहू, दीपक शुक्ला , अजय मनहर सोमनाथ पाण्डेय,मनोज जायसवाल यस मिरनी,छोटा यादव ,सुनील पाण्डेय,राजेन्द्र सिंग,रामु राव,गोलू चंदानी,गौरव सिंह,विष्णु धनकर, रवि डेहरिया,सेलेश सेंगर ,बंटी वर्मा,राजकुमार कौशिक ,लछमण,बाबा,अंकित मिश्रा शिवम् अवस्थी अदि कांग्रेश जन उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!