वीर सपूत जयप्रकाश त्रिपाठी का एनएसयूआई ने सम्मान किया
बिलासपुर.कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बिलासपुर युका जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री व बिलासपुर NSUI जिलाध्यक्ष कार्य. रंजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ 1999 के कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस, अद्भुत पराक्रम एवं शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर देश को गौरवान्वित करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों में से एक बिलासपुर के श्री जय प्रकाश त्रिपाठी जी से मिलकर उनका सम्मान किया | एवं जिन भी शहीद जवानों ने कारगिल युद्ध मे अपने प्राणो को न्योछावर किया उनको एक मार्मिक श्रृद्धांजलि भी दी, इस अवसर पे सभी ने श्री जय प्रकाश त्रिपाठी जी को शॉल भी भेंट किया. NSUI जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा हमारे देश के वीर जवान हमारा गौरव हैं। जवान व किसान हमारे देश के रत्न हैं. युका अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने कहा की कारगिल वररियर से मिलना एक गौरव की बात हैं उनसे बहुत कुछ बाते सिखने को मिली. श्री जय प्रकाश त्रिपाठी जी ने कहाँ की आज के युवा हम सेना के जवानों को हमारे पुराने दिन याद दिलाते हैं, आज एक बार फिर वो 21 दिनों की याद ताज़ा हो गयी.इस अवसर पर युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, NSUI कार्य, ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह, NSUI बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर, बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष मयंक सिंह गौतम, राहुल बोले, प्रतीक सिंह राजपूत, रतन तिवारी मौजूद थे.