विकास गुप्ता ने भी उठाई सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच की मांग, कही ये बात


नई दिल्ली. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर उनके दोस्त, परिवार और फैंस सभी बहुत उत्साहित थे और सबको फिल्म का बेसब्री से इंतजार था.सुशांत की मौत के बाद से लोग इतने भावुक हैं कि बड़े-बड़े सेलेब्स और सुशांत के टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी लोगों से फिल्म को देखने की अपील की थी. इस दौरान सुशांत के करीबी दोस्त और शो प्रोड्यूसर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों से फिल्म को ढेर सारा प्यार देने के लिए एक पोस्ट किया था. विकास ने पोस्ट में लिखा कि मैंने ‘दिल बेचारा’ देखी और देखने के बाद से मैं यह तय नहीं कर पा रहा हूं कि सुशांत असल में जिंदगी से हार गया था या फिर किसी ने उसकी जान ले ली?

विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की फिल्म को लेकर जो पोस्ट लिखा है उसी पोस्ट में उन्होंने सुशांत की मौत के लिए सीबीआई जांच की मांग की है विकास ने लिखा कि’ मुझे लगता है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन्हें मारा गया. विकास गुप्ता ने एक कविता के माध्यम से अपनी बात लिखी, ‘याद करेंगे कितना अच्छा था #Sushu हमारा. पता नहीं क्यों वो इस जिंदगी से हारा या फिर किसी ने था उसे मारा. चाहते हैं CBI लाए सामने सच सारा..यही है आज के India का नारा वो baccha था बहुत प्यारा. एक जिंदगी बहुत जल्दी खत्म हो गई. विकास ने लिखा कि जरूरी नहीं कि सुशांत को शारीरिक रूप से मारा गया हो, पर मारा तो गया ही है. मुझे आशा है कि सीबीआई जरूर इसका पता लगा लेगी क्योंकि सुशांत जल्दी हिम्मत हारने वालों में से नहीं था. सुशांत को नजदीक से जाानने वाले यह बात जानते हैं लेकिन हां शायद वह उस स्थिति में जरूर पहुंच गया होगा जहां से वह खुद को बचा नहीं पाया. दबाव, उम्मीदों और अन्य चीजों ने उसे एकदम अकेला कर दिया.’

विकास ने पोस्ट में यह बात भी कही है कि अगर ‘इस तरह की स्थिति में किसी ने सुशांत को मार दिया या फिर अकेलेपन के कारण ही खुद उन्होंने मौत को खुद ही गले लगा लिया गया तो ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि सुशांत को बचाने के लिए कोई नहीं था. हम सब ने उन्हें अकेला छोड़ दिया. याद रखिए अगर आप वाकई किसी का ख्याल रखना चाहते हैं तो मन से मदद के लिए हमेशा खड़े रहिए हालांकि यह जानना भी बहुत आवश्यक है कि जब सुशांत अपनी लाइफ में बहुत ही अकेले थे और मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब भावनात्मक या फिर शारीरक रूप से आखिर ऐसी क्या परेशानी आ गई जिसके चलते सुशांत यह दुनिया छोड़ने को मजबूर हुए.’

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी. मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभी तक करीब 30 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. जबकि सुशांत के फैंस और कई सेलेब्रिटीज सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!