ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार
बिलासपुर.रतनपुर के ग्रामीण अंचल अरपा भैसाझार सिंचाई कैंप से 25 और 26 जुलाई की बीती दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दो ट्रैक्टरों से बैटरी पार कर दिया। जिसकी प्रार्थी ने रतनपुर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया, पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी। इसी दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली कि भैसाझार से दो युवक के साथ एक नाबालिग युवक ने मिलकर बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तब रतनपुर पुलिस तीनों को पकड़कर रतनपुर थाना ले आई।
रतनपुर पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि अरपा भैसाझार में सिंचाई विभाग का कैंप है। जहां पर दो ट्रैक्टर क्रमांक सीजी10-डी -5451और सीजी10-डी–5655 डेम के पास खड़ी थी। जिसमें से 25 और 26 जुलाई की बीती दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दोनों ट्रैक्टरो से दो बैटरियो को पार कर दिया। सुबह जब कर्मचारी सो कर उठे तब उन्हें पता चला। जिसके पश्चात फारुख खान पिता हमीद खान उम्र 36 वर्ष पुराना बस स्टैंड निराला नगर बिलासपुर निवासी ने रतनपुर थाने में पहुंचकर बैटरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया तब प्रार्थी की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी इसी दौरान मुखबिर ने रतनपुर पुलिस को सूचना दिया कि गुलशन कुमार राज पिता ऋषि कुमार राज उम्र 28 वर्ष, सुदर्शन पोर्ते पिता स्वर्गीय राम खिलावन पोर्ते उम्र 25 वर्ष के साथ एक नाबालिग युवक ने मिलकर इस बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके पश्चात रतनपुर पुलिस तीनों को पकड़कर रतनपुर थाना ले आई। जहां पर पूछताछ किया गया तो वह पुलिस को गुमराह करने लगे। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो तीनों टूट गए और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिनके निशानदेही पर रतनपुर पुलिस बैटरी जप्त कर थाना ले आई।