देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर. लॉकडाउन के दौरान चौक चौराहों में पुलिस द्वारा वाहनों की सख्ती से की रही चेकिंग के एक बड़ा रिजल्ट यह रहा कि चेकिंग के दौरान एक युवक को देशी कट्टा के साथ पुलिस ने पकड़ा और उसके बयान पर उसके 5 और सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया इनके पास से 6 देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया ।पकड़े गए सभी अपराधी उत्तर प्रदेश से जुड़े बदमाश है और अयोध्या तथा कन्नौज से आकर यहां तिफरा के यदुनन्दन नगर को ठिकाना बनाये थे । उप्र से ये अवैध हथियार लाकर यहां बेचते थे ।


बिलासपुर में बिहार उत्तर प्रदेश के अपराधी तत्वों का काफी अर्से से आना जाना रहा है एवं गम्भीर अपराध करने के बाद फरार भी होते रहे है जिन्हें यहां की पुलिस पकड़ कर लाती रही है ।संचार माध्यमो की बहुलता और साइबर क्राइम की घटनाओं से अलग उप्र बिहार के अपराधी अभी भी अवैध हथियारों की आपूर्ति में संलग्न है ।ऐसे ही गिरोह के लोगो का पर्दाफाश आज पुलिस ने किया । पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से पांच आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं 6 देशी कट्टे बरामद किए हैं।

बिलासपुर रेंज में हो रही चोरी, लूट की घटनाओं के मद्देनजर चेकिंग पाइंट लगाकर संदिग्धों और बाहरी जिलों से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस कड़ी में शनिवार रपटा चेकिंग पाइंट में की जा रही थी इस दौरान उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाला आरोपी शैलेष कोहली को संदिग्ध मानकर पुलिस ने पकड़ा । तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आईजी दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सीएसपी निमेंश बरैया और निरीक्षक कलीम खान ने टीम बनाकर इस मामले की खोजबीन शुरू कर दी। संदिग्ध आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसी के जिले से आकर भारतीय नगर में रह रहे दो साथियों राहुल कुमार और सुनील कमल के पास दो देशी कट्टा है। यही नहीं उसने उत्तर प्रदेश के अयोध्या से आकर यदुनंदन नगर में रह रहे सुजीत कुमार और लवकुश तिवारी को देशी कट्टा दिया था। आरोपी के बयान के आधार पर सभी से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. इनके अलावा अन्य प्रकरण में कतियापारा निवासी शनि चौधरी से भी कट्टा बरामद किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि 6 देशी कट्टे और तीन नग कारतूस के साथ छह आरोपी पकड़ाए हैं, जिनमें से यूपी के पांच और बिलासपुर का एक आरोपी शामिल है। मामले का मुख्य आरोपी यूपी के कन्नौज का रहने वाला शैलेष कोहली लॉकडाउन के दौरान इन हथियारों को बेचने के लिए लाया था, जिसे नौ से दस हजार में बेचा करता था। पकड़े गए आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। अभी पूछताछ जारी है तथा और भी खुलासे हो सकते है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!