PM मोदी की पाकिस्तानी बहन ने उन्हें भेजी राखी, लंबी उम्र की मांगी दुआ


नई दिल्ली. रक्षाबंधन (Rakshabandahan) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Shaikh) ने उन्हें राखी भेजी है. शेख ने PM के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है.

कमर मोहसिन शेख पिछले 25 सालों पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधती आ रही हैं. शेख ने कहा कि यदि PM उन्हें बुलाते हैं, तो वह निश्चित तौर से राखी बांधने के लिए दिल्ली जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बेहद सरल व्यक्ति हैं और हर पल भारत को आगे ले जाने के लिए काम करते रहते हैं.

शेख के मुताबिक, उनकी दो पाकिस्तानी बहनें भी नरेंद्र मोदी को राखी बांधना चाहती हैं. पिछले साल राखी के मौके पर PM मोदी से मिलने से पहले अपनी खुशी बयां करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मेरे पास PM के लिए एक सरप्राइज है. मैं उन्हें अपने पति द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग भेंट करने वाली हूं. मुझे साल में एक बार अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने का सौभाग्य प्राप्त होता है और मैं इसके लिए बेहद खुश हूं. मैं यही कामना करती हूं कि PM मोदी हमेशा स्वस्थ रहें और उनके फैसलों को पूरी दुनिया में यूं ही पहचान मिलती रहे’. शेख ने तीन तलाक पर रोक के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदमों की सराहना की थीं. उन्होंने कहा था कि कुरान और इस्लाम में तीन तलाक का कोई प्रावधान नहीं है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!