August 1, 2020
पुलिस की गाड़ी में महिला ने बच्चे को जन्म दिया
बिलासपुर. शुक्रवार को दोपहर समय लगभग 1 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना गौरेला क्षेत्रांतर्गत ग्राम- उमरखोही चीतादाह में रमेशया बाई पति लखन लकड़ा उम्र 26 वर्ष को प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना पर डायल 112 पेण्ड्रा ईगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। डायल 112 टीम घटना स्थल पहुॅचकर ,उक्त पीड़ित महिला को 112 वाहन की सहायता से ईलाज हेतु अस्पताल के लिए रवाना हुए परन्तु महिला ने वाहन में ही शीशु को जन्म दे दिया। महिला एवं नवजात शीशु को सुरक्षित पेंड्रा अस्पताल में भर्ती कराया। इस कार्यवाही में इआरव्ही आरक्षक 105 नरेश कैवर्त एवं चालक बृजभान कैवर्त का सराहनीय योगदान रहा।