देखें VIDEO : NDRF नावों सहित पहुँची बाढ़ प्रभावित गांवों में, लोगों को बांटी राहत सामग्री
NDRF की टीम इंस्पेक्टर विनय कुमार व सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ के नेतृत्व में महसी तहसील के घाघरा नदी से बाढ़ प्रभावित गांवों उमरियापुरवा, दरियापुर, जोगापुरवा,सिलौटा, भौरी, कायमपुर,बोंडी, पीपरी, टिकुरी, गोलागंज में इंजन चालित नावों सहित पहुँची तथा गांवों की स्थिति का जायज़ा लिया.
वहां के लोगों को बाढ़ के दौरान कोविड -19 से बचाव के तरीके तथा सावधानियों के बारे में बताया साथ में लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत सामग्री, भोजन वा तिरपाल बांटे गए. वही ग्रामीणों को जरुरत के समान उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसके अलावा रहवासियों को बाढ़ से बचाव की जानकारी दी जा रही है. मालूम हो कि जुलाई माह में अधिक बारिश होने के कारण घाघरा नदी का पानी नदी किनारे के गांवों में प्रवेश कर बाढ़ का रूप धारण कर लिया है. जिसके कारण प्रभावित गांव के ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है.