एयू के रासेयो द्वारा ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन हुआ
बिलासपुर. अटल विश्वविद्यालय यूटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा कोरोनाकाल में टाईम मैनेजमेंट एवं मेन्टल हेल्थ मैनेजमेंट के विषय में विश्वविद्यालय के राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई के छात्र राहुल तिवारी एवं सूरज सिंह राजपूत के द्वारा कंप्यूटर साइंस विभाग के एम.एस.सी. के छात्रों के लिये ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया, इसमें छात्रों को किस प्रकार से घर में रहते समय का सही तरीके से उपयोग किया जाये, साथ ही साथ घर में रहते हुए मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखा जाये इस विषय पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें संवाद के दौरान सभी छात्रों ने समय का सदुपयोग करते हुए अपने स्तर पर समाज में शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान चलाये जाने व अपने आप को मानसिक तनाव से दूर रखने की बात कही। इस कार्यक्रम में रासेयों कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू व छात्र अधिष्ठाता डॉ एच एस होता जी का मार्गदर्शन रहा।