भोजन से ज्यादा ऑक्सीजन की जरुरत इसलिए पेड़ लगाए : महापौर
बिलासपुर. श्री सिद्ध पीठ कलुवा बाबा मंदिर ग्राम नगरौडी हरदी कला में यादव समाज के द्बारा फलदार पौध रोपण किया गया। रविवार को यहां 29 प्रकार के फल के पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथी महापौर रामशरण यादव ने समिती के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यहां मेरे लायक जो भी कार्य होगा उसे मै हर संभव करने का प्रयास करुगा। महापौर ने कहा कि आज हमें भोजन से ज्यादा ऑकसीजन की जरुरत है। ऐसा काम जहां जहां समिती बनी है। वहां भी करनी चाहिए। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर यादव ने समिती के कार्य की सराहना की। सभापति महिला बाल विकास मीनू सुमंत यादव, सभापति अंकित गौरहा ने कहा यहां हमारे लायक जो भी सेवा होगी। उसे हम करने के लिए तैयार रहेगे। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव ,जिला पंचायत सदस्य किरण यादव, सतीश यादव, कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला , शिव यादव,हेमंत यादव , दिनेश यादव, गौरीशंकर यादव, हर प्रसाद यादव, चमन यादव, राज यादव लक्षमण यादव, जयपाल, मन्नू, होरीलाल, राजकुमार,सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।