August 3, 2020
संस्कृति के नाम पर इस देश में महिलाओं के शॉर्ट स्कर्ट पहनने पर लगेगी रोक, पुरुषों पर भी होगी सख्ती
नई दिल्ली. संस्कृति के नाम पर पूर्वी एशियाई देश कंबोडिया (Cambodia) में लड़कियों के शॉर्ट स्कर्ट (Short Skirts) पहनने पर रोक लगने वाली है. इतना ही नहीं, लड़कों को भी शर्टलेस (shirtless) होने की इजाजत नहीं होगी.
कंबोडिया की संसद में महिला और पुरुषों के कपड़ों को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसका कई सांसदों ने समर्थन किया है. यदि यह प्रस्ताव संसद में पास हो जाता है, तो पुलिस को शॉर्ट स्कर्ट या पारदर्शी कपड़े पहनने वालीं लड़कियों और शर्टलेस होने वाले पुरुषों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का अधिकार मिल जाएगा.