पंप चोरी में संलिप्त 2आरोपी एक खरीददार पुलिस गिरफ्त में
बिलासपुर. 5 अगस्त को थाना गौरेला के ग्राम भादाटोला कोरजा की तिहारिया बाई रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके बाड़ी के कुंए मे लगे टुल्लू पंप (आधा एच् पी कीमती 2000 ) को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 133/20 धारा 379 ipc कायम किया जाकर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को घटना की जानकारी दी गई। जिस पर उन्होंने आरोपी की पतासाजी एवं माल बरामदगी के निर्देश दिए। थाना गौरेला की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर भादाटोला के चेतराम नेटि पिता राजाराम की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस पर उसने भादा टोला के ही गेंद लाल धुर्वे पिता बबन सिंह धुर्वे के साथ पंप चोरी कर लालपुर भर्राटोला थाना अमरकंटक के लामू सिंह पिता बौरा धुर्वे के पास ₹800 में बिक्री करना स्वीकार किया। आरोपी गेंदलाल को दस्तयाब किया जाकर चोरी गए पंप कीमती 2000 को लामू सिंह से बरामद किया गया। तथा आरोपी 1 चेतराम नेटी पिता राजाराम 2 गेंद लाल धुर्वे पिता बबन सिंह दोनों निवासी भादा टोला कोरजा 3 लामू धुर्वे पिता बोरा धुर्वे निवासी लालपुर भर्राटोला थाना अमरकंटक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त गेंदलाल धुर्वे पिता बबन सिंह के पास से एक पंप 01 एच् पी कीमती 3500 का बरामद हुआ जिसका कोई कागजात पेश नही करने पर धारा 41 (1-4) /379 ipc में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। काबिले गौर है कि इसके पूर्व भी 3 पंप ग्राम हर्रा टोला से चोरी हुए थे। जिसे भी जीपीएम पुलिस ने अविलम्ब बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।