August 6, 2020
रजिस्ट्री ऑफिस के चारों ओर पानी भरने से तालाब सा नजारा
बिलासपुर. बिलासपुर जिले की मस्तूरी में उप पंजीयक कार्यालय चाहकर भी लोग नहीं जा पा रहे हैं। इस कार्यालय के चारों ओर पानी भरने से तालाब का नजारा हो गया है। लगातार हो रही बारिश और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उप पंजीयक कार्यालय टापू बन गया है। वहां आना जाना बेहद मुश्किल एवं कठिन हो गया है।2 दिनों से लगातार हुई तेज बारिश के कारण उपपंजीयक ऑफिस जाने के आने जाने वाले रास्ते पर पूरा पानी भरा हुआ है जिस कारण वहां पहुंचना भी काफी दूभर हो गया है।