स्कूल परिसर में मलबे की तरह पड़ा साइकलों के टायर ट्यूब और रिंग का ढेर, छात्राओं को बांटी जाने वाली साइकिलों की ऐसी दुर्दशा
बिलासपुर. मस्तूरी की शासकीय स्कूलों में पड़ी सैकडों साइकिलों को अधिकारियों की लापरवाही मलबे के ढेर में बदल रही है।स्कूल परिसर में एक और छात्राओं को बांटी जाने वाली साइकिल के फ्रेम का कबाड़ा लगा हुआ है। वही उसके पास ही छात्राओं को दी जाने वाली साइकिलों के टायर ट्यूब और रिंग के ढेर का मलबा सड़ता हुआ पड़ा है। इस स्कूल में छात्राओं को दिए जाने के लिए बड़ी संख्या में साइकिलें सरकार से मिली हुई थी। लेकिन स्कूल के जिम्मेदार अधिकारी तथा सरकार के अफसरों को इतनी भी फुर्सत नहीं मिली कि इन साइकिलों को बच्चियों के बीच वितरित कर सकें। इसका नतीजा आपकी आंखों के सामने हैं। मस्तूरी शासकीय स्कूल के परिसर में पड़ी साइकिलें जंग खाते-खाते मलबे के ढेर में तब्दील हो रही हैं। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए।