August 6, 2020
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की याचिका में शासन को नोटिस
बिलासपुर. हाईकोर्ट ने कार्यकाल पूरा हुए बिना पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को पद से हटाने के खिलाफ पेश याचिका में शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । राज्य शासन ने प्रदेश के विभिन्न निगम एवं मंडलों में नई नियुक्ति करने पूर्व से पदस्थ अध्यक्ष और सदस्यों को पद से हटाने की कार्रवाई की है । इसी कड़ी में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को भी पद से हटा दिया गया है। इसके खिलाफ आयोग के अध्यक्ष सियाराम साहू ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है । याचिका में कहा गया आयोग में उनकी नियमानुसार नियुक्ति हुई है ।उनका कार्यकाल 2021 में पूरा होगा। बीच में पद से हटाया जाना नियम विरुद्ध है । हाईकोर्ट ने सुनवाई उपरांत शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।