अयोध्या में भूमि पूजन के बाद बलरामपुर में मनाया गया उत्सव

बलरामपुर/धीरेन्द्र  कुमार द्विवेदी. जिले  के  बलरामपुर , राजपुर , कुसमी, चांदो, रामानुजगंज एवं रामचन्द्रपुर  में अयोध्या श्री राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद उत्सव मनाया गया. वाड्रफनगर में भी लाकडाउन  होने के कारण  शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए  भाजपा जिला अध्यक्ष  शिवनाथ यादव , भाजपा जिला महामंत्री  ओमप्रकाश के आह्वाहन पर   भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य (ब्यापर प्रकोष्ठ )  गोपाल कश्यप एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष  सीताराम के नेतृत्व में  अयोध्या भूमि पूजन के बाद उत्सव मनाए. जिस घडी का लंबे वक्त से इंतजार था , वह आख़िरकार आ ही गई । प्रधानमंत्री ने  शुभ मुहूर्त में शीला रखी , भगवान राम मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद देश दीपवाली सा माहौल हो गया है.

इसी क्रम में वाड्रफनगर में श्री हनुमान मन्दिर में भजन कीर्तन  का आयोजन हुआ. साथ ही श्री राम भक्तो ने अपने अपने घरो के साथ – साथ नगर के सभी मन्दिरो एवं राजीव गांधी चौक पर  द्वीप प्रज्वलित किये एवं आतिशवादी भी किये. पूरा नगर श्री राम के जयकारो से गूंजयमन हो गया. जिसमे भाजपा सहित सभी संगठनो के  पदाधिकारी सामिल होकर प्रभु श्री राम के जयकारो के साथ उत्सव मनाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!