रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लॉन्च करेंगे ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’, अब ऐसा होगा New India


नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज सोमवार को ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ की शुरुआत करेंगे. एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई. रक्षा मंत्री कार्यालय ने रविवार देर रात ट्वीट कर कहा कि कार्यक्रम का आयोजन दोपहर साढ़े तीन बजे होगा.

रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने 2017 में चंपारण की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर नया भारत बनाने की घोषणा की थी. अब प्रधानमंत्री ने ये स्पष्ट कर दिया है कि जब हम नए भारत की नींव रखेंगे तब वो आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से परिपूर्ण होगा.

राजनाथ सिंह ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का निर्माण किया जाएगा जो रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलंबी होगा.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!