US : 100 सालों में सबसे शक्तिशाली भूकंप के झटकों से हिला कैरोलाइना


स्पार्टा. अमेरिका (America) के उत्तर कैरोलाइना (North Carolina) में रविवार सुबह 08:07 बजे भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई थी. जानकारों की माने तो 100 साल से भी अधिक समय में यह पहली बार है जब यहां भूकंप के इतने तेज झटके महसूस किए गए हैं. ग्रीनविले में ‘नेशनल वेदर सर्विस’ ने बताया कि भूकंप के इस झटके से कुछ घंटे पहले एक छोटा झटका भी आया था.

इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि स्पार्टा में कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है और सड़कों में भी दरारें देखी गईं हैं. सोशल मीडिया पर आई भूकंप के बाद की कुछ तस्वीरों में दुकानों का सामान नीचे गिरा नजर आ रहा है. माइकल हल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि वह घर के पास ही खड़े थे जब उन्होंने हिरणों के झुंड को भागते देखा.

उन्होंने बताया कि एक मिनट भी नहीं बीता होगा कि धरती हिलने लगी. वहीं एक दूसरे शख्स केरल बेकर ने कहा कि अब 2020 में मुझे कुछ भी चौंकाने वाला नहीं लगता. हालांकि एक ही हफ्ते में तूफान और फिर भूकंप, यह कुछ ज्यादा ही है. हाल में आया भूकंप वर्जीनिया, दक्षिण कैरोलाइना तथा टेनेसी में भी महसूस किया गया. इससे पहले, राज्य में 1916 में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!