ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में 6 मांगों को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर. अटल बिहारी विश्वविद्यालय के  विद्यापरिषद व  कार्यपरिषद की बैठक के दौरान NSUI कार्य जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी विश्वविधालय मे कुलपति को 6 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा. इन बिंदुओं में NSUI जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने ऑनलाइन वस्तुनिष्ट परीक्षा करवाने, परीक्षा के बाद छात्रों को मिले 2 घंटे के समय को बढ़ाने, हो सके तो 1 दिन का अतिरिक्त समय देने, ऑनलाइन परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका जमा करने व एडमिसन फॉर्म भरने की वजह से संक्रमण से बचाओ का सवाल भी उठाया एवं प्रत्येक महाविद्यालय में छात्रों को होने वाली असुविधा में मदद हेतु हेल्प डेस्क बनाने की मांग ज्ञापन में रखी एवं ज्ञापान में की गयी मांगों को पूरा ना करने पर विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.  इस अवसर में यूथ कांग्रेस बिलासपुर के जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री,  NSUI जिलाध्यक्ष कार्य रंजीत सिंह,  NSUI बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस के प्रतीक सिंह राजपूत, बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष मयंक सिंह गौतम, सिद्धार्थ तिवारी मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!