स्पेशल ATKT की परीक्षा जल्द कराने की मांग पूरी होने पर अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर पध्दति से पढ़ रहे छात्रों के लिए विशेष पूरक परीक्षा आयोजित कराने का प्रावधान है,जिसके तहत 6वे सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र का यदि 5वे तथा 4थे सेमेस्टर में किन्ही 2 विषयो में पूरक है तब उन्हें 6वे सेमेस्टर के परीक्षा के बाद पूरक परीक्षा दिलाने का मौका दिया जाएगा।इस प्रावधान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पूरक विषयों के कारण होने वाली एक वर्ष की क्षति से बचना है,लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाहियों के चलते इस प्रावधान का फायदा कभी छात्रों को नही मिला। अभाविप की बिलासपुर इकाई ने इस विषय को लेकर विगत 3 वर्षों से समय समय पर परीक्षा नियंत्रक,कुलसचिव,कुलपति, और विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अधिकारियों को धरना देकर अपना विरोध जताया है ।तथा लगातार इस परीक्षा को अंतिम वर्ष के परीक्षाओ के साथ ही आयोजित करने की मांग की,विश्वविद्यालय द्वारा आज इसे पूरा कर छात्रों के लिए ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए है।धरना स्थल पर मुख्य रूप से महानगर मंत्री आयुष तिवारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीजन पांडेय,शिवा पांडेय,बिका सोनकर,सुशांत केसरी,प्रकाश पटेल आदि उपस्थित रहे।