बिलासपुर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कोविड अस्पताल से 2 डिस्चार्ज

बिलासपुर. बिलासपुर शहर और जिले में भी कोरोनावायरस कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार बिलासपुर में आज फिर कोरोनावायरस के तेरह नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नेचर सिटी सकरी में मिले एक मरीज को मिला कर अकेले बिलासपुर शहर ही तेरह नये कोरोना वायरस मरीज मिले हैं। इन तेरह मरीजों में 63 वर्षीय महिला से लेकर 6 वर्ष की लड़की भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार आज शहर के चांटीडीह मोहल्ले में ही चार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें तीन पुरुष और एक 13 साल की बच्ची शामिल है। इसी तरह भारतीय नगर बिलासपुर में 41 वर्ष का एक पुरुष, पूजा ग्रीन गार्डन अपार्टमेंट में 34 साल की महिला तथा इसी पूजा ग्रीन गार्डन अपार्टमेंट में 6 साल की बच्ची कोरोनावायरस की पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा एमआइजी सी पारिजात एक्सटेंशन में 63 वर्ष की एक महिला और नौ वर्ष की एक लड़की भी पॉजिटिव पाई गई है। वहीं हेमू नगर चौक पतंजलि शॉप के पास 36 वर्ष का एक युवक, नेचर सिटी सकरी में 24 वर्ष की महिला, मंगला चौक-रिंग रोड नंबर 2 में एक 55 वर्षीय और एक 30 वर्षीय महिला भी कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण की पॉजिटिव मिली है।