सुशांत सिंह राजपूत की ‘प्रसिद्धि’ पर NCP नेता माजिद मेमन ने किया ट्वीट, अब पार्टी ने दी सफाई


मुंबई. राकांपा नेता माजिद मेमन (Majeed Memon) ने बुधवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने जीवनकाल में उतने प्रसिद्ध नहीं थे, जितने मृत्यु के बाद हुए. मेमन की पार्टी राकांपा ने उनकी इस टिप्पणी पर असहमति जताते हुए खुद को इससे अलग कर लिया.

पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं प्रमुख वकील मेमन ने यह भी कहा कि मीडिया में आजकल भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति से अधिक दिवंगत अभिनेता खबरों में छाए हैं. इस बयान पर हंगामा होना लाजमी था. जिसके बाद राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने सफाई पेश करते हुए कहा कि यह पार्टी की नहीं, मेमन की निजी राय है. वहीं मेमन की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर जब प्रतिक्रियाएं आने लगीं, तो मेमन ने कहा कि उनकी टिप्पणियों में किसी भी तरह से दिवंगत अभिनेता का अपमान नहीं किया गया है.

अपनी पोस्ट पर सोशल मीडिया पर हो रही प्रतिक्रिया पर मेमन ने बाद में कहा, ‘‘सुशांत पर मेरी ट्वीट पर बहुत हंगामा है. क्या इसका मतलब यह है कि सुशांत अपने जीवनकाल में लोकप्रिय नहीं थे या उन्हें न्याय नहीं मिलना चाहिए? निश्चित रूप से नहीं. गलत व्याख्या से बचना चाहिए. ट्वीट में उनको किसी भी तरह से अपमान नहीं किया गया या उन्हें छोटा नहीं दिखाया गया है.’’

महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि मेमन की टिप्पणी पार्टी के विचार को नहीं दर्शाती है और पार्टी किसी भी तरह से उनके बयान का समर्थन या अनुमोदन नहीं करती है. मलिक ने ट्वीट किया, ‘ट्विटर पर माजिद मेमन का बयान उनकी निजी राय है, राकांपा की नहीं है. हमारी पार्टी किसी भी तरह उनके बयान का समर्थन या अनुमोदन नहीं करती. वह राकांपा के प्रवक्ता नहीं हैं, जिस पर सभी को ध्यान देना चाहिए.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!