35 साल पुराने जूते 4.59 करोड़ रुपये में बिके, ये है वजह
लंदन. एनबीए दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन (Michael Jordan) ने जिस जूते को पहनकर मैच खेले थे, वह ऑनलाइन नीलामी में 61,5000 अमेरिकी डॉलर (4 करोड़ 59 लाख रुपये) में बिके हैं. स्टेडियम गुड्स के साथ साझेदारी में क्रिस्टी आकशन ने ओरिजिनल एयर के नाम से इसकी नीलामी की. ये जूते ‘एयर जॉर्डन 1’ के हैं, जिसे शिकागो बुल्स ( Chicago Bulls) के स्टार जॉर्डन ने 1985 में एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जॉर्डन ने अपने 14 साल के करियर के दौरान, जितने भी जूते थे, उन सभी 9 जोड़ी जूतों की नीलामी हो चुकी है और क्रिस्टी ने ही उनकी नीलामी की है. क्रिस्टी ने कहा, ‘जूते एक समय पेश किए गए ऐतिहासिक माइकल जॉर्डन के जूते का सबसे बड़ा कलेक्शन था.’ जून में, जॉर्डन और नाइकी के स्वामित्व वाले जॉर्डन ब्रांड ने घोषणा की थी कि वे नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संगठनों को 10 करोड़ का दान देंगे. माइकल जॉर्डन दुनिया के सबसे मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उनके रिटायरमेंट के कई साल गुजर जाने के बाद भी उनके चाहने वालों तादाद में कोई कमी नहीं आई है. यही वजह है कि उनके सामान को खरीदने के लिए होड़ लग जाती है.