चेन्नई में पांच महीने के बाद खुलने जा रही हैं शराब की दुकानें, इन नियमों का करना होगा पालन


चेन्नई. कोरोना (Coronavirus) महामारी के चलते बंद की गईं शराब की दुकानों (Liquor Outlets) को चेन्नई (Chennai) में फिर से खोलने की तैयारी है. सरकार ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) की दुकानें 18 अगस्त से खोली जाएंगी. हालांकि, कंटेनमेंट जोन और मॉल स्थित दुकानें फिलहाल बंद ही रहेंगी.

लगभग पांच महीनों के बाद खुलने जा रहीं दुकानों के लिए खास तैयारी की गई. सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोरोना की रोकथाम के लिए लागू नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. TASMAC के मुताबिक, शराब की दुकानें सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी और प्रति दिन केवल 500 टोकन जारी किए जाएंगे.

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि शराब की दुकानों पर आने वालों अनिवार्य रूप से फेस मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इससे पहले, तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में शराब की दुकानों को 7 मई से खोल दिया गया था, लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए चेन्नई और अन्य उपनगरीय इलाकों में दुकानें बंद रखी गई थीं.

अब जब चेन्नई में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है, तो सरकार शराब की दुकानों को फिर से खोलने जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना से निपटने के लिए 24 मार्च को चेन्नई सहित पूरी राज्य में TASMAC की दुकानों को बंद किया गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!