मेयर सहित जिले में 32 नए कोरोना संक्रमित मचा हड़कंप, कई नेता अधिकारी हुए होम आइसोलेशन
बिलासपुर. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिलासपुर में अभी तक कुल 32 कोरोनावायरस कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि रायपुर से जारी स्टेट कोविड-19 रिपोर्ट के मुताबिक आज बिलासपुर में 34 पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी है। शहर के विभिन्न इलाकों तथा जिले के विभिन्न गांव में हर रोज नए-नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। आज बिलासपुर शहर में अभी तक की स्थिति में कुल ड्रेस ड्रेस पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज मिले नए पॉजिटिव मरीजों में बिलासपुर के महापौर श्री रामचरण यादव, एक पार्षद पति तथा पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल के पीए गुलशन सोनी शामिल हैं। बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज बिलासपुर में पावर हाउस हाउस चौक तोरवा में एक 33 वर्षीय पुरुष देवरीखुर्द में एक मरीज बहतराई में 37 वर्षीय पुरुष विनोबा नगर में 24 वर्षीय पुरुष यदुनंदन नगर में 38 वर्षीय पुरुष तार बाहर में 60 साल की महिला डीएलएस कॉलेज के पास 20 साल का पुरुष प्रदर्शनी नगर बिलासपुर में 20 वर्षीय महिला ओम गार्डन बिलासपुर में एक 19 साल का पुरुष और एक 29 साल का पुरुष इसी तरह नयापारा गणेश नगर में 27 साल की महिला स्वर्ण रेजिडेंसी आरके नगर बिलासपुर में 27 साल का पुरुष सिटी कोतवाली क्षेत्र में 28 साल की महिला सिंधी कॉलोनी में 16 साल का किशोर आदि ही शामिल है। इसीतरह आज बिलासपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सीआरपीएफ छावनी भरनी में 32, 29, 29, 35 और 35 वर्ष के 5 युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वही बिल्हा में छह, जिसमें देवरीखुर्द में 26 साल की महिला, रामा रेजिडेंसी लाल खदान रोड में 35 साल का पुरुष, देवरीखुर्द में 36 साल की महिला, धनिया में 21 साल का पुरुष, पिरैया में 60 साल का पुरुष,और डंगनिया में ही 40 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में कोटा के अंतर्गत रतनपुर में मिली 32 साल की पॉजिटिव महिला और उसका 35 साल का पॉजिटिव मिला पति भी शामिल है।