बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत निजी प्रेक्टिशनरों से आवेदन 4 सितंबर तक

बिलासपुर . आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय बालक एवं बालिका बिलासपुर में प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु स्वस्थ्य तन, स्वस्थ्य मन योजना स्वास्थ्य सुरक्षा योजना वर्ष 2007 का अनुसरण करते हुये शासन द्वारा स्वीकृत मानदेय शर्तों के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिये बिलासपुर जिले के निवासी एमबीबीएस 1 पुरूष एवं 1 महिला निजी प्रेक्टिशनर से 4 सितंबर 2019 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक अपने लेटर पेड में अर्जित डिग्री, छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसलिंग बोर्ड से मान्यता एवं अनुभव प्रमाण-पत्र तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर कार्यालय में 4 सितंबर शाम 5 बजे तक पंजीबद्ध डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।
नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायगा। अनुबंध हेतु चिकित्सक चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर डिग्री प्राप्ति तिथि एवं अनुभव की अवधि को आधार मानकर चयन कार्य पूर्ण किया जायेगा। अनुबंध का तात्पर्य शासकीय सेवा से कदापि नही है।