शैलेश पांडे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव

बिलासपुर. विधायक शैलेश पाण्डेय की कोरोना टेस्ट RT-PCR रिपोर्ट आई निगेटिव आई है। नेता प्रतिपक्ष और महापौर के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने बाद नगर विधायक शैलेश पांडे ने कोरोना टेस्ट कराया था। 15 अगस्त को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के साथ शहर के तमाम नेता एक मंच पर थे। शहर में करोना संक्रमण का दायरा नेताओं तक पहुंच गया है, इसमें सबसे पहले शेख नसरुद्दीन नेता प्रतिपक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे , इसके बाद बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने भी टेस्ट कराया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। दोनों नेताओं के पॉजिटिव आने के बाद नगर विधायक शैलेश पांडे ने अपना RT-PCR टेस्ट कराया , जिनमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, गौरतलब है कि 15 अगस्त के समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के साथ तमाम नेता एक मंच पर मौजूद थे। इसके बाद नगर विधायक के बंगले में भी चाय नाश्ते की पार्टी में सभी लोग एक साथ नजर आए थे।