सुशांत के भाई का बड़ा बयान- ‘गवाह की हो सकती है हत्या’, दोस्त पर लगाए गंभीर आरोप


नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के मामले में फिलहाल जांच चल रही है और उनकी मौत को लेकर बयानबाजी जारी है. अब सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज बबलू (Neeraj Bablu) ने बड़ा बयान दिया है.

नीरज बबलू ने मुंबई पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एफआईआर (FIR) तक नहीं दर्ज किया है. पुलिस का चेहरा बेनकाब हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि गवाहों को धमकी मिल रही है. उनकी सुरक्षा नहीं हो रही है. ऐसा ना हो कि गवाहों की हत्या कर दी जाए. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि गवाहों की हत्या की जा सकती है. हम मांग करते हैं कि गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाए.’

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप पर भी सवाल करते हुए उन्होंने कहा है, ‘जो डेड बॉडी (Dead Body) ले कर गया वो सबसे ज्यादा शक के घेरे में है. उससे सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए. डोमेस्टिक स्टाफ (Domestic Staff) से पूछताछ नहीं हुई. यहां तक कि कस्टडी में नहीं लिया और ना ही वीडियो बना. साथ ही सुशांत को लेकर नीरज बबलू ने कहा कि ‘मैं तो कह रहा हूं कि मेरे भाई की हत्या हुई है. उसे गला दबाकर मारा गया है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!