August 21, 2020
एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया, फंसे हुए यात्रियों के लिए भोजन और रुकने की व्यवस्था करायी
सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा एवं sdop प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना केरलापाल अंतर्गत आने वाले बोदागुड़ा नाला NH 30 मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने से बाढ़ होने के रोड में फंसे हुए करीबन 150 यात्रियों, ट्रक, बस ,चालको के लिए भोजन पानी की व्यवस्था एवम यात्रियों के रुकने की व्यवस्था ग्राम चिकपाल में सामाजिक भवन में रुकने की व्यवस्था थाना केरलापाल स्टाप एवं DRG जवानों द्वारा किया गया।