बसन्तपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : कोरबा से उत्तर प्रदेश जा रहे चार ट्रक कोयला वाहनों को किया जप्त

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के बसंतपुर थाना पुलिस के द्वारा कोयले से लदी चार ट्रकों को पकड़ा गया है दरअसल बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे स्टाफ के साथ धनवार बॉर्डर पर परिवहन कर रहे ट्रकों की दस्तावेज जांच के दौरान कोरबा जिले के दीपका से कोयला लोड कर आ रहे ट्रक क्रमांक एन एल 01 ए इ 3325, एन एल 0 1 ए 3324, सीजी 13 एल ए 5199, JH 09 एके 77 91 का दस्तावेज जांच करने पर पाया गया कि उक्त वाहनों के जो दस्तावेज बनाए गए हैं वह कोरबा के दीपिका से लोड होकर धनवान बॉर्डर तक के ही हैं एवं उक्त दस्तावेज के आधार पर चारों ट्रकें उत्तर प्रदेश की ओर परिवहन करते पाए गए जिस पर पुलिस द्वारा दस्तावेज एवं वाहनों को जप्त कर जांच की कार्यवाही में ली है ।

शासन को परिवहन कर्ता लगा रहे हैं लाखों का चूना दरअसल लंबे समय से अवैध कोयला बगैर दस्तावेज के छत्तीसगढ़ से अन्य राज्य में भेजा जा रहा है वही शासन को मिलने वाली करोड़ों की राजस्व की चोरी लगातार की जा रही है इन वाहनों के दस्तावेज से यह स्पष्ट हो जाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार को मिलने वाली राजस्व जो अन्य राज्यों में जाने वाली वाहनों से प्राप्त होती है उनकी चोरी छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर छत्तीसगढ़ राज्य के दस्तावेज से अन्य राज्यों को कोयले जैसे अन्य कई चीजें परिवहन कर शासन को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है इसी तरह कुछ दिनों पहले बसंतपुर थाना पुलिस के द्वारा ही सीमेंट से भरी ट्रक रोकी गई थी उस ट्रक में मध्यप्रदेश से लोड सीमेंट अंबिकापुर की बताई जा रही थी जिसे रोकने के बाद ट्रक मालिक एवं सीमेंट का क्रेता एवं विक्रेता दोनों उपस्थित हुए वहीं उससे पूर्व ट्रक चालक के पास पूर्ण दस्तावेज नहीं थे ट्रक पकड़ में आते ही 2 घंटे बाद ट्रक के दस्तावेज जारी कर पुलिस को दिखाई गई मजबूरन पुलिस को सीमेंट भरी वाहन को छोड़ना पड़ा इससे साफ जाहिर है पुलिस द्वारा जांच की जाए तो शासन को होने वाले लाखों के नुकसान को बचाया जा सकता है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!