August 25, 2020
पुल से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी
बिलासपुर. अरपा नदी पर बने इंदिरा सेतु से सोमवार रात एक युवक ने खुदकुशी के इरादे से छलांग लगा ली । बताया जा रहा है कि खमतराई में रहने वाले दीपक साहू नाम के युवक ने अरपा पुल से छलांग लगा दी। पानी का बहाव तेज होने के कारण उसके बहने की आशंका है। सोमवार रात हो जाने के कारण उसकी तलाश नहीं की जा सकी. इसलिए मंगलवार सुबह से ही सरकंडा पुलिस, एसडीआरएफ की टीम के साथ युवक की खोजबीन में जुट गई है। इन दिनों नदी में तेज बहाव है इसलिए युवक के आगे बह जाने की भी आशंका बनी हुई है, सरकंडा इंदिरा सेतु के अलावा पुलिस आगे भी उसकी तलाश कर रही है। खबर लिखे जाने तक दीपक साहू का कुछ पता नहीं चला था.