इस राज्य में धार्मिक आयोजनों और सार्वजनिक समारोहों पर 30 सितंबर तक रोक, ये है वजह


लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शासन ने एक आदेश जारी कर यह बताया कि प्रदेश भर में 30 सितंबर तक सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और सभाएं आयोजित करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, सार्वजनिक रूप से मूर्तियां, ताजिया और अलम भी स्थापित नहीं किए जाएंगे.

यह आदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया. उन्होंने कहा है कि सभी प्रकार के जुलूस और झांकी पर भी प्रतिबंध रहेगा. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि, ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्वों द्वारा कानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने का प्रयास किया जा सकता है. हालांकि घरों में मूर्तियां ताजिया और आलम स्थापना पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी.

यह आदेश सभी जिलों के जिला अधिकारियों व पुलिस कप्तानों, कमिश्नरों को भेज दिए गए हैं. आदेश में सभी धार्मिक स्थलों विशेषकर श्री राम कृष्ण जन्मभूमि मथुरा, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी व ताजमहल की सुरक्षा और पुख्ता करने को कहा गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!