August 26, 2020
चकरभाठा थाना में साइबर मितान जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया
बिलासपुर. थाना चकरभाठा में बुधवार को बिलासपुर जिले में चलाए जा रहे साइबर मितान जागरूकता अभियान के तहत साइबर लीडरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम थाने में आयोजित किया गया। जिसमें सभी साइबर लीडरों को साइबर अपराध एवं उससे बचने की सावधानियां के बारे में जानकारी देकर प्रत्येक साइबर लीडर को 25 -25 साइबर रक्षक तयार करने एवं साइबर रक्षकों को 20 20 साइबर मितान तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।