सीपत थाना प्रभारी मिले कोरोना पॉजिटिव, मस्तूरी थाने से होगा काम

File Photo

बिलासपुर. न्यायधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कहर से अब पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं हैं। बिलासपुर में अब तक 4 थाने कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील हो चुके हैं। वहीं आज सीपत टीआई की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीपत थाना सील कर दिया गया है। इस दौरान मस्तूरी थाने को काम सौंपा गया है।

बता दें कोरोना के चलते आज न्यायधानी का पांचवा थाना सील किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से एसपी ऑफिस भी अछूता नहीं है। दो दिन पहले प्रधान आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद उसे उपचार के लिए दाखिल कराया गया था। एसपी ऑफिस को कंटेमनेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!