48 साल की उम्र में किया कमाल, CPL खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने प्रवीण तांबे


नई दिल्ली. लेग स्पिनर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए जिन्होंने बुधवार को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के लिये सेंट जूसिया जोउक्स (St Lucia Zouks) के खिलाफ खेला. 48 साल के ताम्बे किसी टी20 लीग में खेलने वाले संभवत: सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं.

ताम्बे ने नरेन की जगह खेला मैच

भारत के पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर सन्नी सोहल (Sunny Sohal) 2018 में बारबाडोस ट्रायडेंट्स (Barbados Tridents) के लिए खेले थे लेकिन वह उस समय अमेरिकी नागरिक के तौर पर चुने गए थे. ताम्बे ने सुनील नरेन की जगह यह मैच खेला.

शाहरुख खान की हिस्सेदारी

सीपीएल की टीम टीकेआर यानी त्रिनबागो नाइट राइडर्स में भी बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हिस्सेदारी है. उन्होंने ही टीकेआर के नाम में अपनी आईपीएल (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तर्ज पर नाइट राइडर्स जोड़ा था. किंग खान का टीम से जुड़ाव ही तांबे के काम आया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!