सिरफिरे आशिक ने चाकू से गोदकर प्रेमिका को मौत के घाट उतारा,फिर अपनी नस काट कर पी लिया जहर आरोपी की हालत गंभीर

बिलासपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नंदन नगर में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर घुस कर उसकी चाकू से मारकर हत्या कर दी।जिसके बाद आरोपी ने खुद की नस काट ली और जहर पी लिया।वारदात के बाद युवती की मौत हो गई।वही आरोपी की हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक सिरफिरे  युवक ने प्रेमिका को उसके ही घर में चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया, और खुद भी युवक ने अपने ऊपर चाकू से हमला कर पॉइजन पी लिया है। उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। घटना सिविल लाइन क्षेत्र के नंदन नगर की है।सिविल लाईन थाना क्षेत्र के नंदन नगर की रहने वाली रश्मि गुप्ता, जो कि कॉलेज खत्म कर अपने शादी की तैयारी कर रही थी। बीती रात उसके कॉलेज फ्रेंड भूचाल कुमार ने उसे उसके ही घर में चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है, युवक भूचाल उससे एकतरफा प्यार करता था, और शादी के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन युवती ने उससे शादी से इंकार कर दिया था। युवती की दूसरे जगह शादी तय हो गयी थी। इसी बात से नाराज भूचाल ने उसे चाकू से गोदकर मौत की नींद सुला दिया। वारदात के बाद भूचाल ने भी खुदपर चाकू से जानलेवा वार कर पॉइजन पी लिया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुँच, मामले में जांच शुरू कर दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!