क्या 8 जून को सुशांत से ब्रेकअप कर लिया था? जानें CBI के इस सवाल पर रिया का जवाब


मुंबई. सीबीआई ने पहले दिन ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक सवालों से रिया घबराई नजर आईं. आज भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. सभी आरोपियों को एक साथ बिठाकर सवाल-जवाब हो सकते हैं.  कल सीबीआई ने रिया से लंबी पूछताछ की. करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद ही रिया मुंबई में डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर जा सकी.

पूछताछ के बाद रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस से अपने घर की तरफ निकली, लेकिन घर पर मौजूद मीडिया की भीड़भाड़ को देखते हुए सांताक्रुज पुलिस स्टेशन जा पहुंची. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के एक सवाल का जवाब रिया सीधे-सीधे नहीं दे पाई. रिया ने उस सवाल का जवाब गोल-मटोल दिया.

सवाल था: क्या 8 जून को रिया ने सुशांत से ब्रेकअप कर लिया था? अगर हां तो ब्रेकअप की वजह क्या थी? रिया के पास इसका साफ जवाब नहीं. सूत्रों के मुताबिक टैलेंट मैनेजर जया सहा ने ED को जवाब दिया है.  जया सहा ने कहा- मैंने किसी को प्रतिबंधित दवा, तेल या पदार्थ नहीं दिया. जया सहा ने सुशांत को सुझाया जरूर था कि CBD ऑयल चाय या कॉफी के साथ लेने पर राहत मिलेगी. वहीं ED ने गौरव आर्या को समन भेजकर 31 अगस्त को मुंबई में पेश होने को कहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!