August 29, 2020
गरीबों के राशन पर मारा जा रहा है डाका
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर तहसील अंतर्गत डोंगरो पंचायत के गरीबों के राशन पर मारा जा रहा है। डाका ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे। एसडीएम कार्यालय जहां ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी वाड्रफनगर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा मृत व्यक्तियों के नाम से चावल गबन करते हुए उनके हक की मिलने वाले राशन को नहीं दिया जा रहा है। साथ ही दबंग राशन वितरक से अपने हक के राशन दिलाने की मांग करते हुए तत्काल जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं इस संबंध में खाद्य अधिकारी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। दो दिवस के अंदर जांच कर कार्यवाही की जावेगी। देखने वाली बात है कि क्या कार्यवाही के बाद गरीबों का उनके हक का चावल मिल पाता है या नहीं।