देखें VIDEO : लीलागर नदी की बाढ़ से मस्तूरी क्षेत्र के कई गांव बने टापू
बिलासपुर. लीलागर नदी में आई बाढ़ की विनाशलीला दूसरे तीसरे दिन भी मस्तूरी क्षेत्र में अपनी तबाही मचा रही है। आज भी एक ओर जहां मस्तूरी से लगा जांजगीर-चांपा जिले का खूंटी घाट गांव तकरीबन लीला करके पानी में डूबा हुआ है वही लीलाधर नदी में आई बाढ़ और उफनते नालों ने मस्तूरी क्षेत्र के 5-6 गांव को टापू सा बना दिया है। इन गांव का चारों दिशाओं से संपर्क टूटा टूटा हुआ है। और वहां क्या स्थिति है यह जानने के लिए प्रशासन भी नहीं पहुंच पा रहा है। कायदे से प्रशासन को अपनी पूरी ऊर्जा झोंक कर लीलाधर की बाढ़ में इन गांवों में तत्काल राहत की कोशिश करनी चाहिए अन्यथा यहां हालात बहुत खराब हो सकते हैं।
मस्तूरी में बाढ़ का खतरा, डॉ बाँधी ने की मुख्यमंत्री से अपील
बिलासपुर में बुधवार से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है निचली बस्तियों में पानी भर गया है साथ ही मस्तूरी के कई ग्रामीण क्षेत्र भारी बारिश से प्रभावित हो गए जिसमें नदी के तटीय क्षेत्र बारिश से काफी प्रभावित हैं वहां बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई इन समस्याओं के मद्देनजर मस्तूरी विधायक डॉ बाँधी विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री से अपील की और आपदा प्रबंधन विभाग को तत्काल दिशा निर्देश देने की मांग की उन्होंने कहा कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र लीलागर ,अरपा व शिवनाथ नदी से घिरा हुआ है किनारे बसने वाले संकट में है और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है मस्तूरी विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर कलेक्टर को तत्काल दिशा निर्देश दिए और आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट किया है
इधर मस्तूरी विधायक ने दूरभाष के माध्यम से
स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर भारी बारिश से होने वाले समस्याओं की जानकारी ली साथ ही समस्याओं से निपटने तैयारियों का जायजा लिया विधायक डॉ बाँधी ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ हैं। लीलागर नदी के तटीय क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं खेतो में पानी भर गया है । डॉ बाँधी ने बाढ़ की स्थिति में क्षेत्र की जनता से सुरक्षित स्थानों पर पहुँचने की अपील की है साथ कि कार्यकर्ताओ से अपील की है कि क्षेत्र में बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं का जायजा लें साथ ही नुकसान की सूची बनाये ।