अब विदेश में भी धमाल मचाएंगी ये तीन बड़ी फिल्में, भारत में कर चुकी हैं बंपर कमाई
नई दिल्ली. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर ‘सुपर 30’, रणवीर सिंह स्टारर ‘सिम्बा’, और तापसी पन्नू स्टारर ‘सांड की आंख’ 28 अगस्त को यूएसए (USA) में फिर से रिलीज होने वाली है. इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh)ने ट्विटर पर साझा की. तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दोबारा से यूएसए में रिलीज होगी. रिलायंस एंटरटेनमेंट फिर से ‘सुपर 30’, ‘सिम्बा’ और ‘सांड की आंख’ को USA में रिलीज करने जा रही है.’
रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा इन 3 फिल्मों को रीगल वर्जीनिया सेंटर और रीगल कंट्रीसाइड वर्जीनिया में फिर से रिलीज की जाएंगी. ‘सुपर 30’ आनंद कुमार की जीवनगाथा है, जो एक शीर्ष कोचिंग सेंटर में एक शिक्षक के रूप में अपनी नौकरी छोड़ देते हैं और गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देते हैं. आनंद कुमार की भूमिका को ऋतिक रोशन ने निभाया है. ‘सिम्बा’ फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के रूप में देखा गया था, जो एक विशेष घटना के बाद नैतिक रूप से बदल जाता है और न्याय का रक्षक बन जाता है. सारा अली खान अभिनीत फिल्म, 2018 में 28 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
‘सांड की आंख’
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)स्टारर ‘सांड की आंख’ एक जीवनी फिल्म है, जो उत्तरकाशी के बागपत के जौहरी गांव में विश्व के सबसे पुराने शार्पशूटर कहे जाने वाले प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर पर आधारित है. प्रकाशी और चंद्रो तोमर विभिन्न राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं. बता दें, ये तीनों ही फिल्में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है.