सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा का विदाई समारोह में शामिल होने से इनकार, ये बताई वजह
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा ने बार असोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाले विदाई समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. वे 2 सितंबर को कोर्ट से रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए वे विदाई समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.
बता दें कि जस्टिस अरुण मिश्रा 7 जुलाई 2014 को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बने थे. वे दूरसंचार कंपनियों को एजीआर के भुगतान की समय सीमा और वकील प्रशांत भूषण को अवमानना मामले में दंड समेत कई फैसले देने वाले हैं. उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन बार ने उनसे मिलकर 2 सितंबर को विदाई समारोह के लिए निमंत्रण दिया था.
न्यायमूर्ति मिश्रा ने दोनों बार संस्थाओं को लिखा कि, ‘विदाई समारोह में मुझे निमंत्रण देने के लिए आभारी हूं. मैंने बार को हमेशा न्यायपालिका की जननी माना है और उक्त समारोह में शामिल होकर मुझे खुशी मिलती.’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘फिलहाल कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मेरी अंतरात्मा मुझे विदाई समारोह में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देती’. उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी स्थितियां सामान्य होंगी, वे उनके पास आएंगे.