जागरूकता अभियान : साइबर मितान के तहत शार्ट मूवी एवं इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल का हुआ विमोचन
बिलासपुर. पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत् साइबर अपराधों से संबंधित बनाये गये शार्ट मुवी एवं जागरूकता हेतु बनाये गये इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल का विमोचन किया गया. यह विमोचन कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर दिपांशु काबरा के द्वारा उनके कार्यालय में किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर ओपी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय धु्व नगर पुलिस अधीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे. इसके अलावा साइबर मितान के कोर टीम भी विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित थे.
बिलासपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग साइबर अपराधों का प्रदर्शन करते हुए शार्ट विडियो फिल्म बनाया गया है तथा साइबर अपराध किस प्रकार घटित होता है तथा आम लोगों को इससे बचने के लिये क्या करना चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए, इसका अलग-अलग अपराधों का विवरण विस्तृत रूप से दर्शाते हुए इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल तैयार किया गया है. बिलासपुर पुलिस के इस साइबर मितान कार्यक्रम के दौरान बनाये गये साइबर जागरूकता हेतु इस मूवी का विमोचन पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा फेस बुक में लाईव प्रदर्शन कर किया गया. पुलिस महानिरीक्षक दिपांशु काबरा ने इस विमोचन के दौरान बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस साइबर जागरूकता अभियान को अभियान नहीं बल्कि महा अभियान होना बताया है तथा पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता से संबंधित शहर-शहर, गांव-गांव एवं घर-घर तक चलाये जाने वाला भारत का पहला अभियान होना बताया है.
दिपांशु काबरा द्वारा विमोचन के दौरान उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों से अपील किये हैं कि उनके द्वारा भी इस महा अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर इस अभियान के सकारात्मक पक्ष लोगों के पास पहुंचाए. इस अभियान के दौरान तैयार किये गये इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल के संबंध में बताये कि ये सभी मटेरियल लोगों की जागरूकता की मटेरियल है तथा लोगों की दिनचर्या में काम आने वाली तथा सजग करने एवं अपराधों से बचाव कराने वाली मटेरियल है. इस मटेरियल को लोगों तक पहुंचाने में मीडिया से अपील किया गया. बिलासपुर पुलिस द्वारा तैयार किया गया यह विडियो न ही सिर्फ मनोरंजन का है बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिये है. बिलासपुर पुलिस द्वारा इस अभियान के संचालन हेतु अलग-अलग वर्ग के 10000 हेण्ड तैयार किये हैं जो लोगों के घर-घर जाकर साइबर अपराध से बचने के लिये जागरूकता अभियान को आगे बढ़ायेंगे. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा विमोचन के दौरान बताया कि इस जागरूकता अभियान का अब तक का सफर किस तरह से रहा है तथा आगे इसका क्रियान्वयन किस तरह से किया जाना है.
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का वृहत रूप से क्रियान्वयन किया जायेगा. इसमें टीम के सभी सदस्य हर शहर, हर गांव, हर मोहल्ला एवं हर घर में जाकर इस जागरूकता अभियान से प्रचार प्रसार करेंगे. इस दौरान करोना संक्रमण काल के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा संबंधी मापदण्डों का पालन करने का भी निर्देश पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा दिया गया. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारियों का जो इस अभियान के नोडल अधिकारी हैं उनका आन लाईन मीटिंग लेकर सभी से पृथक-पृथक रूबरू होकर अभियान की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लिये तथा भविष्य में क्रियान्वित किये जाने वाले कार्या के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश भी दिये.
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा फेस बुक में लाईव रह कर जनता से जुड़ कर साईबर अपराधों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए बचने के उपाय भी बताये तथा साइबर जागरूकता हेतु चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान साइबर मितान से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ कर इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपिल किये तथा बिलासपुर पुलिस द्वारा तैयार किये गये इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल का अधिक से अधिक उपयोग कर अपने एवं अपने परिवार के तथा समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस महाअभियान से जोड़ कर साइबर मितान बनने की अपील की गई है.