September 2, 2020
बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना

बिलासपुर. मानसून द्रोणिका पश्चिम राजस्थान, पिलानी, बदायूं तथा पूर्वी छोर हिमालय की तराई में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। कल दिनांक 2 सितंबर को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ अकाशी बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 2 दिन गिरावट होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर संभाग और उसके लगे हुए जिले रहने की संभावना है।