अतिवृष्टि के कारण नुकसान की तत्काल क्षति पूर्ति के लिए भारतीय किसान संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन
बिलासपुर.बिलासपुर जिले समेत प्रदेश के विभिन्न भागों में अतिवृष्टि के कारण हुई जबरदस्त फसल नुकसानी को देखते हुए सरकार से तत्काल किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग भारतीय किसान संघ के द्वारा की गई। भारतीय किसान संघ के द्वारा बिलासपुर में मुख्यमंत्री के नाम इस आशय का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि हाल ही में हुई अतिवृष्टि के चलते प्रदेश समेत बिलासपुर जिले में भी फल-फूल धान तथा सब्जी सहित तमाम फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए किसानों को अविलंब नुकसान का आकलन कर पर्याप्त क्षतिपूर्ति देने की मांग की गई है। वही प्रदेश के गौठानों में लगातार हो रही गोवंश की मौत को देखते हुए सभी स्थाई एवं अस्थाई गौठानों में आधारभूत संरचना को मजबूत किए जाने समेत लगातार निगरानी के लिए एक सशक्त एवं अधिकार संपन्न ने टीम गठित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वाले में भारतीय किसान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष गजानन दिग्रसकर, जिला इकाई के अध्यक्ष धीरेंद्र दुबे, जिला कोषाध्यक्ष माधोसिंह, संतोष दुबे, सुरेश साहू एवं अन्य उपस्थित थे।