योगी सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना, अब तक इतने संक्रमित


लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) के एक और मंत्री कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. राज्य के जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख की एंटीजन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह शुक्रवार को लखनऊ में थे. औलख ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

डॉक्टरों की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें.

 तीन बार करा चुके हैं जांच
औलख ने बताया कि वह इससे पहले भी तीन बार जांच करा चुके हैं, लेकिन हर बार रिपोर्ट नेगेटिव आई. इस बार एंटीजन टेस्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई. वह लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने आरटीपीसीआर जांच के लिए भी सैंपल भेजा है, जिसकी रिपोर्ट बाद में आएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!