यात्रीगण कृपया उचित टिकट लेकर ही गाडियों में यात्रा करें

बिलासपुर. मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक के आदेशानुसार टिकटधारी यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं गाडियों में बेटिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में 10 दिनों का गहन टिकट चेकिंग अभियान पूरे मंडल में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंडल वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से टिकट चेकिंग किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक लगेज के यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान में टिकट चेकिंग के दौरान बिना ओरिजनल टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं ब्लैंक टिकट के साथ यात्रा करते यात्री भी पकडे गये है। जिनपर बिना टिकट यात्रा करते पाये जाने की कार्रवाई रेलवे नियमानुसार की गई है।
रेलवे प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि टिकट लेने के उपरांत काउंटर छोडने के पहले अपने टिकट की समुचित जांच अवश्य करें तथा उचित टिकट के साथ ही यात्रा करें। बिना ओरिजनल टिकट, प्लेटफार्म टिकट, बिना टिकट अथवा अनुचित टिकट के साथ यात्रा ना करें तथा जुर्माने एवं यात्रा के दौरान होने वाली अनावश्यक परेशानी से बचें।