September 6, 2020
संसद के सत्र में कांग्रेस के तीन मुद्दे होंगे इकनोमिक कोरोनावायरस और चीन : अतुल सचदेवा
संसद के इस सत्र में कांग्रेस के तरफ से तीन मुद्दे होंगे भारत की इकानॉमी पर कोरोनावायरस पर और चीन पर कोविड-19 की चुनौती के बीच में 14 सितंबर से शुरू होने वाले संसद का मानसून सत्र बेहतर हंगामेदार होने का होने की संभावना है. विपक्ष तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी कर रही है. इन मुद्दों को ध्यान में रखकर कांग्रेसी प्रमुख दल है दोनों सदनों में कांग्रेस अपनी राजनीतिक रणनीति तैयार कर रही है. जिसमें कांग्रेस में आगामी सत्र में इकोनॉमी कोविड-19 को लेकर सरकार को कथित नाकामी और चीन के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी.
कांग्रेस के लोग सभी विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर एक साझा रणनीति तैयार करने की योजना बना रहे हैं राजनीतिक तैयार कर रहे हैं सत्र से पहले कांग्रेस सही विपक्षी पार्टियों को एक होने की अपील कर रहे हैं कि हम अगर एक होकर सरकार को चीन के मुद्दे पर और भारत की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर और कोविड-19 के मुद्दे पर घेर सकते हैं.
कांग्रेस कई दिनों से कोविड-19 के असफलताओं के बार सरकार को घेर रही है चीन के मुद्दे पर भी सरकार समय-समय पर कांग्रेस सरकार को घेर रही है. ऐसे तमाम मुद्दे हैं कांग्रेस हमेशा सरकार को समय-समय पर इन मुद्दों पर प्रश्न उठाती आई है अभी हाल में कांग्रेस का संसदीय मामलों का पैनल मिला है जिसके आगामी रणनीति पर चर्चा की है इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश राज्यसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद उपनेता आनंद शर्मा सीनियर नेता अहमद पटेल संगठन मंत्री के सी वेणुगोपाल लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी उप नेता गौरव गोगोई और नए चेहरे शामिल है.
-लेखक वरिष्ठ पत्रकार है