पहली बार ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड के दर्शकों ने मेरे साथ बुरा सलूक नहीं किया : वॉर्नर
साउथैम्पटन. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारूओं को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को शिकायत नहीं हैं. दरअसल वॉर्नर ने कहा है कि दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना ‘अटपटा’ लगा लेकिन यह पहली बार है जब इंग्लैंड के दर्शकों ने उनसे ‘दुर्व्यवहार’ नहीं किया इसलिए उन्हें कोई शिकायत नहीं है. बता दें कि इस मुकाबले में वॉर्नर ने 58 रन की पारी खेली है.
दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल जब विश्व कप के लिए यहां पहुंची थी तब दर्शकों ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थी. इसके बाद एशेज श्रृंखला में भी ऐसा ही हुआ था. लेकिन शुक्रवार को साउथम्पटन में खेल गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऐसा नहीं हुआ. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस मैच को जैव सुरक्षित माहौल में खेला जा रहा था जहां एजियास बाउल स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं थे.
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, ‘यह पहली बार है जब यहां मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं हो रहा है. यह अच्छा है’. वॉर्नर से जब पूछा गया कि क्या दर्शकों के बिना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच उन्हें पसंद आया तो उन्होंने कहा, ‘दर्शकों के नजरिए से देखे तो नहीं, यह थोड़ा अटपटा सा था’.
बाएं हाथ के 33 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘आप मैदान में जाते समय दर्शकों के बीच से निकलते है इसलिए हमें घरेलू और दूसरी टीम के मैदान पर खेलना बहुत पसंद है. इसमें घरेलू और दूसरी टीम के मैदान का फायदा मिलता है’.